भारत को आजाद हुए 74 साल बीत गए हैं लेकिन जाति (caste) का दंश अबतक भारत झेल रहा है. हाल ही में आई एक शर्मनाक घटना को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. ये घटना है कर्नाटक (Karnataka) के कोप्पल जिले की. यहां के मियापुरा गांव में एक 2 साल के मासूम को उसके मां-बाप बर्थडे पर लेकर मंदिर (Temple) चले गए, मतलब मंदिर के बाहर खड़े होकर पूजा कर रहे थे क्योंकि वो दलित (Dalit villager) जो ठहरे. इस दौरान बारिश होने लगी तो 2 साल का मासूम बच्चा भागकर मंदिर के अंदर चला गया. बस क्या था बवाल मच गया. अब बच्चे को क्या पता था कि भगवान का घर भी भक्तों की जाति देकर उन्हें एंट्री देता है.
मंदिर के पुजारी और गांव के सवर्णों ने बच्चे के दलित मां-बाप पर 25000 रुपए का जुर्माना लगा दिया. कहा गया कि इस पैसे से मंदिर का शुद्धिकरण होगा. हालांकि जब इसपर बवाल बढ़ा तो पुलिस ने जुर्माने को रुकवा दिया, लेकिन कमाल देखिए केस दर्ज नहीं हुआ. क्योंकि दलित परिवार को लगा कि इससे गांव की शांति भंग होगी.