गुरुवार को पश्चिम बंगाल (west bengal) और असम (assam) में दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक असम में करीब 75 फीसदी तो बंगाल में 80.43% मतदान हुआ. बात नंदीग्राम सीट (nandigram) की करें तो यहां 60.79 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं बांकुरा में सबसे ज्यादा 72.92 फीसदी मतदान हुआ लेकिन पूरे बंगाल में नंदीग्राम सीट पर ही सबसे दिलचस्प मुकाबला है.
यहां ममता बनर्जी की सीढ़ी टक्कर एक समय पर उनके सहयोगी रहे और अब बीजेपी के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी से है. यूं तो दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है लेकिन जनता किसके साथ है ये नतीजे के दिन ही सामने आएगा. चुनाव के इस चरण में असम की 39 तो बंगाल की 30 सीटों के लिए वोट डाले गए.