दिल्ली सरकार के सामाजिक-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट में पाया गया है कि राजधानी की कुल आबादी में से 72.87 फीसद आबादी सरकारी अस्पतालों व डिस्पेंसरियों में अपना इलाज करा रही है. सरकार की तरफ से नवंबर 2018 से नवंबर 2019 के बीच यह सर्वे कराया गया था. सर्वे के आए नतीजों में यह पाया गया कि करीब 27.13 फीसद लोग ही प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराते हैं. वहीं सरकार का कहना है कि दिल्ली में सरकारी अस्पतालों के ढांचे और इलाज व्यवस्था में काफी बदलाव और बेहतरी हुई है, जिसका नतीजा है कि लोग अब सरकारी अस्पतालों पर भरोसा कर रहे हैं और इलाज के लिए वहां जा रहे हैं.