Omicron Variants in India: भारत में भी कोरोना के नए और खतरनाक बताए जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) की एंट्री हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. ये दोनों ही केस कर्नाटक के बेंगलुरु से रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें से पहले आदमी की उम्र 66 साल है और वो 19-20 नवंबर को साउथ अफ्रीका से बेंगलुरु आया था. जबकि दूसरे संक्रमित शख्स की उम्र 46 साल है और वो लोकल डॉक्टर हैं जिनकी कोई ट्रैवल या कॉन्टैक्स हिस्ट्री नहीं है.
लव अग्रवाल ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत दोनों संक्रमित लोगों के सारे कॉन्टैक्ट्स की पहचान हो गई है और सबको क्वारंटीन कर दिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस नए वेरिएंट को लेकर अभी रिसर्च जारी है, और जैसे जैसे इसके बारे में पता लगेगा हम कदम उठाएंगे. पर उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है लेकिन इससे लड़ने के लिए हमें बहुत जिम्मेदार बनना पड़ेगा.
ये भी देखें । Delhi Air Pollution: दिल्ली के स्कूल अगले आदेश तक के लिए बंद, SC की फटकार के बाद फैसला