Vijay Diwas: कांग्रेस और पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि 1971 की भारत-पाक जंग (India-Pak 1971 War) के 50वें विजय दिवस के मौके पर इस सरकार ने उस जीत की सूत्रधार रहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को भुला दिया, उनके योगदान को याद तक नहीं किया.
गुरुवार को देहरादून पहुंचे राहुल ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी दादी देश के लिए शहीद हुईं. देश की खातिर इंदिरा गांधी ने 32 गोलियां खुद पर लीं. लेकिन जीत के 50 साल पूरे होने पर आयोजित सरकारी कार्यक्रमों में उनके नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार सच से डरती है तभी विजय दिवस के कार्यक्रम में इंदिरा जी का नाम नहीं लिया गया.
तो वहीं प्रियंका गांधी ने इसपर तीखा ट्वीट कर लिखा- देश की पहली और इकलौती महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिन्होंने भारत को पाकिस्तान पर जीत दिलाई, पाकिस्तान के दो टुकड़े किए, उनका नाम इस महिला विरोधी सरकार ने विजय दिवस समारोहों से बाहर रखा है. ये उस दिन हो रहा है जब देश पाकिस्तान के खिलाफ इंदिरा जी के नेतृत्व में मिली जीत की 50वीं वर्षगांठ मना रहा है.
ये भी पढ़ें| Prashant Kishor: कांग्रेस को लेकर बदले पीके के बोल, कहा बिना Congress के मजबूत विपक्ष मुमकिन नहीं