Afghanistan Crisis: बॉलीवु़ड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, गीतकार जावेद अख्तर समेत 138 हस्तियों ने अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban) के कब्जे पर कुछ मुसलमानों के उत्साहित होने को शर्मनाक बताया है.
दरअसल, इंडियन मुस्लिम फॉर सेकुलर डेमोक्रेसी (IMSD) ने सोमवार को ये बयान जारी किया, जिसपर अलग-अलग पेशे से जुड़े 138 हस्तियों के हस्ताक्षर हैं. जिसमें कहा गया है कि, हिंदुस्तानी मुसलमानों के एक वर्ग और कुछ धर्म गुरुओं की ओर से तालिबान को लेकर दिखाया जा रहा उत्साह बहुत ही शर्मनाक है. इस फेहरिस्त में ऑल इंडिया मुस्लिस पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी भी शामिल है.
IMSD ने कहा कि यह जायज नहीं है कि हम तालिबान के सत्ता में वापस आने का जश्न मनाएं, क्योंकि ये वही लोग हैं जिनके इस्लाम के क्रूर संस्करण के चलते मुसलमानों की पूरे विश्व में न सिर्फ बदनामी हुई है बल्कि उन्हें उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है'.
साथ ही IMSD ने भारत सरकार से आग्रह किया गया है कि वह अफगानिस्तान के सभी धर्मों के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोले. इसके अलावा IMSD ने वैश्विक समुदाय से भी तालिबान पर निर्णायक दबाव डालने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: Delhi में UNHCR ऑफिस के बाहर अफगान नागरिकों का प्रदर्शन, शरणार्थी कार्ड और पुनर्वास विकल्पों की मांग