यूपी में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच कानपुर नगर जिले (kanpur) के कुरसौली गांव (Kursauli village) में 12 लोगों की मौत (12 died) से हड़कंप मच गया है. हालांकि, इन सभी की मौत किसी वायरल बीमारी से होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इनका डेंगू टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव आया था. अब इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए एक डेथ ऑडिट कमेटी (death audit committee) का गठन किया गया है.
कानपुर नगर के एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ सुबोध प्रकाश ने इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घरों में मच्छरों के लार्वा तो नहीं हैं, इसका पता लगाने के लिए हम कुरसौली गांव मेंसर्वे भी कर रहे हैं. हमारी मेडिकल टीम स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: Mumbai: गणपति प्रतिमा के विसर्जन से पहले हाई अलर्ट पर मुंबई पुलिस, पूरे शहर की बढ़ी सुरक्षा