केरल (Kerala) में निपाह वायरस (Nipah Virus) से 12 साल के लड़के की मौत के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने 251 व्यक्तियों की पहचान ही जो मृतक के संपर्क में आए थे. वहीं 11 लोगों में इसके लक्षण पाए गए हैं और 38 लोग कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Kozhikode Medical College Hospital) में आइसोलेटेड हैं. हालांकि संक्रमण के लक्षण वालों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
उधर केरल के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को बताया कि आठ लोगों के नमूने को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है. स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज ने बताया कि कोझिकोड तालुक में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव को अगले 48 घंटों के लिए रोक दिया गया है. .
आपको बता दें कि कोझिकोड निपाह वायरस से लड़के की मौत के बाद राज्य का स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है.