बुधवार को देश के पूर्वी तटों पर इस सदी के सबसे बड़े तूफान अम्फान ने दस्तक दी. ये पिछले दो दशकों में आया सबसे बड़ा तूफान है ...आइए जानते हैं क्या है ये तूफान और कौन-कौन से इलाके इससे प्रभावित हैं.
क्या है अम्फान तूफान ?
15 मई को विशाखापट्टनम से 900 km दूर बंगाल की खाड़ी में बना
17 मई में दीघा से 1200 किलोमीटर दूर साइक्लोन में बदला
18 मई की शाम को सुपर साइक्लोन में तब्दील हुआ
19 मई को इसकी रफ्तार 200 km/ph से ज्यादा की हो गई
कैसे नाम पड़ा 'अम्फान' ?
हिंद महासागर में आने वाले तूफानों के नाम संबंधित देश मिलकर तय करते हैं
अम्फान नाम का संबंध थाईलैंड से, 2004 में ही तय हो गया था ये नाम
किन राज्यों में पड़ेगा असर
ओडिशा
जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर, बालासोर, कटक, मयूरभंज, खोरडा, पुरी
बालासोर-भद्रक-मयूरभंज-जाजपुर जैसे जिलों में रेड अलर्ट
पश्चिम बंगाल
दीघा, ईस्ट मिदनापुर, साउथ, नॉर्थ 24 परगना में तेज़ बारिश
हावड़ा, हुगली, कोलकाता और आसपास के जिलों में भी बारिश
सिक्किम
बंगाल के मालदा, दिनाजपुर से होता हुआ जब ये तूफान सिक्किम पहुंचेगा
ऐसे में यहां के सभी शहरों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है
असम और मेघालय
मौसम विभाग के अनुसार 21 मई को इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज़ बारिश की आशंका
क्या है तैयारी
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में NDRF की 40 टीमें लगाई गई हैं
पश्चिम बंगाल में 15 टीमें तैनात, सबसे ज्यादा 6 टीमें साउथ-24 परगना में
ओडिशा से 11 लाख और पश्चिम बंगाल से 3 लाख लोगों को निकाला गया
ओडिशा में 1704 कैम्प बनाए गए हैं, इसके अलावा 2000 से ज्यादा मकान तैयार
बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु में भी तटों पर हाई-अलर्ट