मजदूर पिता की बेटी मिन्नु मणि को विमेंस आईपीएल के पहले ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. मिन्नु ने बताया कि उन्होंने 30 लाख रुपये अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखे हैं.
विमेंस आईपीएल के पहले ऑक्शन में कई भारतीय महिला क्रिकेटर्स की लॉटरी लगी.किसी पर करोड़ों की बरसात हुई, तो कई उभरती हुई खिलाड़ियों को बड़े मंच पर खुद को साबित करने का सुनहरा प्लेटफॉर्म मिल गया.
मंधाना की हुई मौज, तो दीप्ति भी हुईं मालामाल, ये रहीं ऑक्शन में बिकने वाली 5 सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी
86 खिलाड़ियों में बिकने वाली एक प्लेयर ऐसी भी रही, जिसको उसके संघर्ष, त्याग और बलिदान का इनाम मिला. हम बात कर रहे मिन्नु मणि की, जिनकी कहानी आने वाले सालों में देश की कई बेटियों को प्रोत्साहित करेगी.
मिन्नु को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख की बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया. पहले ऑक्शन में बिकने के बाद मिन्नु ने कहा कि उन्होंने 30 लाख रुपये अपने पूरी जिंदगी में कभी नहीं देखे हैं.बता दें कि मिन्नु के पिता दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूर हैं और यह रकम उनके घर को खुशियों से रोशन करने का काम करेगी.
हाल ही में हुए विमेंस ऑल इंडिया टूर्नामेंट में मिन्नु हाईएस्ट स्कोरर रही थीं और उनके बल्ले से 8 मैचों में 246 रन निकले थे, जबकि 12 विकेट भी उनकी झोली में आए थे.