महाराष्ट्र में अब कभी भी लॉकडाउन (Lockdown) लगाए जाने की घोषणा हो सकती है. शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने एक सर्वदलीय बैठक में कहा कि राज्य में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई इस बैठक में उद्धव (Udhav Thakre) ने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा तो महीने भर में कोरोना के हालात संभल जाएंगे, उन्होंने आगे कहा कि 15 से 20 अप्रैल के बीच स्थिति बेहद खराब हो सकती है और ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ना बेहद ज़रूरी है क्योंकि लोग वैक्सीन लगवाने के बाद भी संक्रमित हो
रहे हैं.
वहीं कैबिनेट मंत्री बाला साहेब थोराट और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भी कहा कि कड़वे फैसले लेने का वक्त आ गया है.वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने लॉकडाउन के प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि पिछला साल बेहद खराब रहा, इसलिए जनता की भावनाओं का ध्यान रखिए. बता दें कि महाराष्ट्र में वायरस के हालात बेकाबू हो रहे हैं यहां रोज़ 55 हजार के
पार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं.इसलिए आशंका जताई जा रही है कि 30 अप्रैल तक राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन लगाया जा सकता है
ओडिशा-छत्तीसगढ़ के पास सिर्फ 2 दिन का वैक्सीन स्टॉक, महाराष्ट्र से सप्लाई रोकने की धमकी
संघ प्रमुख मोहन भागवत मिले कोरोना पॉजिटिव, नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए
किसान आंदोलन: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर किसानों का चक्का जाम, 24 घंटे तक हाइवे रखेंगे बंद
भारत की चीन को दो टूक- विवादित हिस्सों से लौटे, सैन्य कमांडरों के बीच 12 घंटे तक वार्ता
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने कहा- फिलहाल ट्रेन सेवाओं पर रोक की कोई योजना नहीं
दिखावा है वैक्सीन की कमी का हल्ला, देश में 4.3 करोड़ वैक्सीन स्टॉक में है: डॉ. हर्षवर्धन