Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
कांग्रेस आज लॉन्च करेगी भारत जोड़ो यात्रा का लोगो और कैंपेन!
कांग्रेस (Congress) ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है. आज इस यात्रा का लोगो और कैंपेन लॉन्च हो सकती है. कांग्रेस की इस यात्रा को स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव समेत 150 सिविल सोसायटी ऑर्गेनाइजेशन का साथ मिला है. इस यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर को कन्याकुमारी से होगी. करीब 3500 किलोमीटर की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरेगी.
Read More:- Congress President: अब कौन बनेगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष? राहुल गांधी ने ठुकरा दी पेशकश
दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू करने वाले 2 अफसर निलंबित
दिल्ली की नई आबकारी नीति (New Excise Policy) में कथित घोटाले के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय भी एक्शन में है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में तत्कालीन एक्साइज कमिश्नर गोपी कृष्णा और डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आनंद कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बाद की गई है.
उत्तर प्रदेश में 15 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी सरकार ने सोमवार देर रात 15 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए. प्रतिनियुक्ति से वापस आए DIG अब्दुल हमीद को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का DIG बनाया गया है. प्रदेश में पहली बार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं.
भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पटरी से उतरने से यातायात प्रभावित
ओडिशा में भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
दिल्ली की जेजे कॉलोनी में अंधाधुंध फायरिंग में दो लोगों की मौत
दिल्ली के मुंडका की जेजे कॉलोनी में सोमवार देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. फिलहाल वारदात के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आतंकवाद के मुद्दे पर भारत ने UNSC में चीन को खूब सुनाया
भारत ने UNSC में सामान्य सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर इशारों-इशारों में चीन पर जमकर निशाना साधा है. अपनी ब्रीफिंग में भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि देशों की सामान्य सुरक्षा तभी संभव है, जब सभी देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ खड़े हों. भारत ने कहा कि साझा सुरक्षा तभी संभव है, जब देश एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करें.
मवेशियों में होने वाली लंपी बीमारी का कहर जारी
देश के आठ राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश में लंपी बीमारी से अब तक 7 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है. वहीं करीब 1.85 लाख मवेशी इस बीमारी से संक्रमित हैं. हालांकि इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए टीकाकरण अभियान तेज कर दिया गया है. इस बीमारी के चलते दूध के उत्पादन में कमी आई है.
देश के 6 राज्यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी
बारिश और बाढ़ से देश के 6 राज्य बेहाल हैं. हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 48 घंटे से भारी बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से बांधों पर दबाव बढ़ गया है. एमपी की राजधानी भोपाल में बीते 54 घंटे में करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है. यहां के 150 कॉलोनियों में पानी घुस गया है. वहीं करीब 200 इलाकों में बिजली गुल है.
Read More:- Weather Update: MP के 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक हिमाचल समेत कई राज्यों में होगी बारिश
जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में 13 रन से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने केएल राहुल की अगुवाई में जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी. हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
Read More:- IND vs ZIM 3rd ODI: टीम इंडिया ने मैच, तो सिकंदर रजा ने बैटिंग से जीता दिल, 3-0 से भारत के नाम वनडे सीरीज
दीपिका पादुकोण 'जवान' में अपने कैमियो की शूटिंग के लिए शाहरुख संग पहुंची चेन्नई
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' इन दिनों सुर्खियों में है. डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म 'जवान' की शूटिंग के लिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण चेन्नई पहुंच चुके हैं. रविवार को दीपिका और शाहरुख के चेन्नई में उतरने का एक वीडियो सामने आया. पहले यह बताया गया था कि फिल्म में एक कैमियो के लिए दीपिका पादुकोण को लिया गया है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख फिल्म में डबल रोल निभाएंगे.
Read More:- Deepika Padukone 'जवान' में अपने कैमियो की शूटिंग के लिए Shah Rukh Khan संग पहुंची चेन्नई