Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
Committee For MSP: केंद्र सरकार ने MSP पर गठित की कमेटी, संयुक्त किसान मोर्चा के 3 सदस्य भी होंगे शामिल
केंद्र सरकार ने आखिरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई कृषि मुद्दों को हल करने के लिए एक समिति का गठन कर दिया है. इस कमेटी में 16 लोगों के नाम हैं. पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के 3 प्रतिनिधि भी इस कमेटी शामिल होंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मोर्चा की ओर से नाम आने के बाद उन्हें जोड़ा जाएगा.
चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण में लगे 19 मजदूरों की डूबने से मौत, बकरीद पर असम के लिए निकले थे
अरुणाचल प्रदेश में कुमी नदी में डूबने से 19 मजदूरों की मौत की आशंका जताई जा रही है. भारत-चीन बॉर्डर पर सड़क निर्माण का काम करने वाले ये मजदूर एक हफ्ते से लापता हैं. हालांकि अभी डिप्टी कमीशनर को मौके से सिर्फ एक ही शव बरामद हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है. बाकी मजदूरों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर बकरीद के मौके पर अपने घर असम पैदल ही जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में मजदूरों के साथ ये हादसा हुआ है.
Monkeypox In India: केरल में मिला मंकीपॉक्स का दूसरा केस, एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर स्क्रीनिंग के निर्देश
76 देशों में दहशत फैलाने वाला मंकीपॉक्स अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. केरल के कन्नूर शहर में सोमवार को दूसरा मामला सामने आया. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि दूसरा मरीज 31 साल का युवक है. वह दुबई से मेंगलुरु एयरपोर्ट पर 13 जुलाई को आया था. इससे पहले गुरुवार को केरल के ही कोल्लम में पहले मामले की पुष्टि हुई थी. मंकीपॉक्स के दो मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार सतर्क हो गई है. केंद्र ने एयरपोर्ट-बंदरगाहों पर पैसेंजर्स की कड़ी स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं.
Prophet Remarks Row: नूपुर शर्मा की नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की आरोपी बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस सूर्यकांत और जमशेद पारडीवाला की बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. इससे पहले 1 जुलाई को इसी बेंच ने नूपुर की पिछली याचिका पर सख्त टिप्पणियां करते हुए याचिका सुनने से मना कर दिया था. नूपुर ने नई याचिका में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने और अपने खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है.
UP News: PWD विभाग में इंजीनियरों के तबादले में गड़बड़ी, CM योगी ने मंत्री जितिन प्रसाद के OSD को हटाया
उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) में इंजीनियरों के तबादले (Transfer) में हुई धांधली की जांच रिपोर्ट आने का बाद सीएम योगी ने पीडबल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया गया है. इनके खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं. बता दें कि अनिल कुमार पांडेय के खिलाफ हाल ही में विभाग में हुए तबादले में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं.
NEET मेडिकल एग्जाम में भी फर्जीवाड़ा, CBI ने दिल्ली-NCR से 8 को किया गिरफ्तार
17 जुलाई 2022 को आयोजित हुए NEET मेडिकल एग्जाम में बड़े फर्जीवाड़े की खबर सामने आई है. CBI ने इस फर्जीवाड़े में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी मिली है कि इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सुशील रंजन भी गिरफ्तार हुआ है. सीबीआई ने दिल्ली, फरीदाबाद समेत कई जगहों से गिरफ्तारी की है. इस मामले में परीक्षार्थियों की जगह जो दूसरे लोग एग्जाम दे रहे थे वे भी गिरफ्तार किए गए हैं.
Amarnath Shivling Melt: यात्रा खत्म होने से पहले ही अंतर्ध्यान हुए बाबा बर्फानी!
यात्रा खत्म होने से पहले ही अमरनाथ बाबा का पूरा शिवलिंग पिघल गया. शिवलिंग के पिघलने से तीर्थयात्रियों को बाबा के बर्फीले रूप के दर्शन नहीं होंगे. पिछले कई सालों से ऐसा देखा गया है कि यात्रा पूरी होने से पहले ही बर्फीला शिवलिंग पिघल जा रहा है. अब तक कम से कम दो लाख श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा में स्वनिर्मित शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं. 30 जून को शुरू हुई ये यात्रा 11 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर समाप्त होने वाली है.
UK PM Race: ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले PM की रेस में टॉप पर बरकरार
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में एक पायदान और आगे बढ़ गए हैं. उन्होंने न सिर्फ तीसरे राउंड में जीत हासिल की है, बल्कि इस दौर में 115 वोट हासिल कर वे पहले पायदान पर बने हुए हैं. तीसरे राउंड के लिए कुल 357 वोट डाले गए थे.
Ben Stokes ODI Retirement: बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. स्टोक्स मंगलवार को अपने वनडे करियर का आखिरी मैच खेलेंगे. स्टोक्स ने ट्विटर पर ये खबर शेयर करते हुए कहा, 'मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. उन्होंने लिखा कि यह फैसला करना काफी कठिन रहा है. लेकिन मेरे फैन्स हमेशा मेरे साथ रहे और आगे भी रहेंगे.
नहीं रहे मशहूर गायक भूपिंदर सिंह, 82 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
बॉलीवुड के मशहूर गायक और गजल लेखक भूपेंद्र सिंह का सोमवार रात मुंबई में निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. उनके निधन की खबर उनकी पत्नी मिताली सिंह ने दी है. पिछले कुछ दिनों से वह कई बीमारियों का सामना कर रहे थे. उनके निधन के बाद बॉलीवुड में कई लोगों ने दुख जताया है.
ये भी पढ़ें: चेकिंग के नाम छात्राओं को ब्रा उतारने को किया मजबूर, पुलिस में शिकायत दर्ज