TRAI ने डिजिटल कंसेंट एक्यूजीशन (DCA) सिस्टम बनाने के निर्देश दिए हैं.जिसमें प्रमोशन कॉल-मैसेज भेजने से पहले कंज्यूमर की इजाजत लेनी होगी
इस नियम को टेलिकॉम कमर्शियल कम्यूनिकेशन कस्टमर प्रेफेंस रेग्युलेशन 2018 के तहत बनाया जाना है
टेलिकॉम कंपनियां ट्रैक कर पाएंगी कि कंज्यूमर को कैसे प्रमोशन मैसेज भेजे जा रहे हैं
प्रमोशन मैसेजद भेजने वाली कंपनी और कंज्यूमर के बीच काम करेगा.
कंज्यूमर को पावर देने के लिए डीसीए लागू किया गया है
इस प्लेटफॉर्म से कंज्यूमर बता पाएगा कि उसे बैंकिंग, इंश्योरेंस, ट्रेडिंग के मैसेज और कॉल मोबाइल पर चाहिए या नहीं.