Redmi 13C 4G फोन जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके कई फीचर्स लीक हो गए हैं जिनमें डिस्प्ले, बैटरी, कलर्स आदि शामिल हैं.
13C में पुराने मॉडल्स का कुछ अपग्रेड मिल सकता है. इस मॉडल को Amazon US वेबसाइट पर देखा गया है
अमेजन US पर में ब्लैक ब्लैक कलर में दिखा. लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में भी उपलब्ध कराया जा सकता है
फोन की कीमत $140.54 यानी करीब 11,700 रुपये है.
4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के होगा लॉन्च
50MPका प्राइमरी, 2 MP का डेप्थ कैमरा, 5 MP का फ्रंट कैमरा है
16W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी