Redmi के नए फोन की डिटेल्स लीक

By Editorji News Desk
Published on | Nov 09, 2023

Redmi 13C 4G का लॉन्च जल्द

Redmi 13C 4G फोन जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके कई फीचर्स लीक हो गए हैं जिनमें डिस्प्ले, बैटरी, कलर्स आदि शामिल हैं.

Redmi 13C 4G डिटेल्स लीक

13C में पुराने मॉडल्स का कुछ अपग्रेड मिल सकता है. इस मॉडल को Amazon US वेबसाइट पर देखा गया है

Redmi 13C अमेजन पर दिखा

अमेजन US पर में ब्लैक ब्लैक कलर में दिखा. लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन कलर में भी उपलब्ध कराया जा सकता है

Redmi 13C 4G कीमत

फोन की कीमत $140.54 यानी करीब 11,700 रुपये है.

Redmi 13C 4G स्टोरेज

4GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के होगा लॉन्च

Redmi 13C 4G कैमरा

50MPका प्राइमरी, 2 MP का डेप्थ कैमरा, 5 MP का फ्रंट कैमरा है

Redmi 13C 4G बैटरी

16W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाएगी