Google Maps ने में हाल ही में एक नया फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को अपने शहर की AQI यानि हवा की जांच करने की अनुमति देता है.
फीचर iOS और Android दोनों पर ऐप पर है. मौसम विभाग के साथ पार्टनरशिप है. इसी के आधार पर हवा की क्वॉलिटी बताता है
1) Google Maps को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें. 2) गूगल मैप्स को ओपेन करें 3)लोकेशन सर्च करें
4) दाईं ओर लेयर आइकन पर टैप करें 5)लेयर्स की जानकारी पर टैप करें 5)आखिर में Air Quality' ऑप्शन पर टैप करें.
वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और जिससे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही हैं. जिसे मॉनीटर करना जरूरी है