Delhi Metro: सफर के दौरान करें खरीदारी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 02, 2023

क्या है, मोमेंटम 2.0

दिल्ली मेट्रो ने अपना नया ऐप "मोमेंटम 2.0" लॉन्च किया है यह ऐप यात्रियों को सफर के दौरान खरीदारी कर सकेंगे. उनका ऑर्डर उन्हें लास्ट स्टेशन पर मिलेगा

कैसे होगी शॉपिंग

इस ऐप पर QR कोड बेस्ड टिकटिंग, ई-शॉपिंग, स्मार्ट कार्ड रिचार्ज समेत प्रोडक्ट डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी

20 मेट्रो स्टेशन पर शुरू

फिल्हाल सर्विस 20 मेट्रो स्टेशन पर ही होगी.जून 2024 तक बाकी स्टेशन पर लागू हो जाएगी

कैसे चलाएं मोमेंटम 2.0

1) Apple स्टोर या Google स्टोर से ऐप डाउनलोड करें. 2) डाउनलोड के मोबाइल नंबर डालें

कैसे चलाएं मोमेंटम 2.0

3) इसके बाद रजिस्टर करें 4)ऐप से ई-टिकट बुकिंग समेत खरीदारी कर पाएंगे

समय की बचत होगी

ट्रैवल टाइम के साथ शॉपिंग करने से यात्रियों के समय की बचत होगी

डिजिटल लॉकर सुविधा

मेट्रो ऐप पर ही लॉकर की सुविधा है, जो 50 स्टेशन पर मिलेगी. इसके लिए 20, 30 और 40 रुपये देने होंगे