Samsung ने लॉन्च किया नयो फोन

By Editorji News Desk
Published on | Nov 07, 2023

Samsung Galaxy A05s

Samsung ने अपने Galaxy A05s का नया वेरिएंट लॉन्च किया. यह नया वेरिएंट 4 जीबी रैम-128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है

Samsung Galaxy A05s कीमत

Samsung के इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है

Samsung Galaxy A05s कलर ऑप्शन्स

Samsung Galaxy A05s, इट ग्रीन, लाइट वॉयलेट और ब्लैक कलर में उपलब्ध है

Galaxy A05s कैमरा

50MP प्राइमरी कैमरा है. दूसरा 2 MP का डेप्थ और तीसरा 2 MP का मैक्रो सेंसर है. 13 MP का फ्रंट कैमरा है

Galaxy A05s स्टोरेज

6GB तक रैम और 128 GB तक स्टोरेज है

Galaxy A05s बैटरी

फोन में 5000mAh की बैटरी है. जो 25W तक सुपर-फास्ट चार्जिंग देती है

Galaxy A05s डिस्प्ले

फोन में 6.71 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले औऱ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

Realme 11 Pro ऑफर