Realme 11 Pro 5G पर जबर्दस्त ऑफर

By Editorji News Desk
Published on | Nov 07, 2023

Realme 11 Pro 5G अमेजन सेल

Realme 11 Pro 5G अमेजन की सेल में जबरदस्त डिस्काउंट पर निल रहा है. सेल खत्म होने से पहले इसे जरूर खरीद लें

Realme 11 Pro 5G पर ऑफऱ

Realme 11 Pro 5G, 8 GB रैम और 256GB के स्टोरेज साथ MRP 27,999 रुपये का है. अमेजन की सेल में यह डिस्काउंट के बाद 23,498 रुपये में मिलेगा

Realme 11 Pro 5G डिस्प्ले

6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस

Realme 11 Pro 5G स्टोरेज

फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज है.

Realme 11 Pro 5G कैमरा

100 MP मेन लेंस, 2 MP का पोर्ट्रेट लेंस, 16 mp का फ्रंट कैमरा है

Realme 11 Pro 5G बैटरी

फोन में बैटरी 5000mAh की है। जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है

अन्य फीचर्स

Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।