iPhone को हैकिंग से बचाएं !

iPhone को हैकिंग से बचाएं !

By Editorji News Desk
Published on | Nov 01, 2023
लॉकडाउन मोड

लॉकडाउन मोड

Apple ने अपने यूजर्स को डिवाईस में लॉकडाउन मोड को ऑन करने की सलाह दी है. जो यूजर्स को हैकिंग से बचाने में मदद करेगा.

हैकिंग से बचाएगा टूल

हैकिंग से बचाएगा टूल

इसके लिए यूजर्स को प्रोडक्ट में लॉकडाउन मोड ऑन करना होगा. ऐपल के मुताबुक टूल यूजर्स को हैकिंग से बचाने में मदद करेगा

APPLE ने नोटिफिकेशन भेजा

APPLE ने नोटिफिकेशन भेजा

मामले में कंपनी ने यूजर्स को एक नोटिफिकेशन भेजा है। कंपनी का कहना है कि वो हैकिंग के शिकार लोगों की मदद के लिए एक्स्ट्रा कदम उठा रहे हैं।

कैसे लगाएं लॉकडाउन मोड?

कैसे लगाएं लॉकडाउन मोड?

सबसे पहले यूजर्स को डिवाइस में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा. साथ ही पासकोड औऱ टू-फैक्टर अथेंटिकेशन ऑन कर लें.

कैसे लगाएं लॉकडाउन मोड?

कैसे लगाएं लॉकडाउन मोड?

फोन के Setting ऑप्शन में जाएं. Privacy&Security ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Lockdown Mode को एक्टिवेट कर लें

हैकिंग से कैसे बचें?

हैकिंग से कैसे बचें?

Apps को ऑफिशियल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड रखें

हैकिंग से कैसे बचें?

हैकिंग से कैसे बचें?

अनजान सोर्स और लिंक पर क्लिक ना करें . साथ ही यूजर्स को लॉकडाउन मोड एक्टिवेट करना चाहिए।