Paytm से करें रेलवे टिकट कन्फर्म

By Editorji News Desk
Published on | Nov 01, 2023

Paytm का नया फीचर

Paytm के नए फीचर से आप कन्फर्म रेलवे टिकट हासिस कर सकते हैं. इससे त्योहारों के मौके पर घर जाना आसान हो जाएगा.

Guaranteed Seat Assistance

इस फीचर की मदद से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. इसमें यूजर्स को किसी रूट पर टिकट उपलब्ध ना होने पर अन्य विकल्प दिखाए जाते है.

कैसे मिलेगा फीचर ?

Paytm के नए फीचर से कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें

कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट?

Paytm ऐप ओपेन करें. इसके बाद ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाकर डेस्टिनेशन एंटर करें.

कैसे मिलेगा कन्फर्म टिकट?

अगर डेस्टिनेशन तकट टिकट फुल हैं, तो ऑप्शनल स्टेशंस की लिस्ट देखें. वहां से आप कन्फर्म टिकट देख पाएंगे. जिन्हें आप बुक कर सकते हैं

क्या है खास?

रूट के किसी भी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग हो सकेगी. औऱ बाद में बोर्डिंग स्टेशन चुन पाएंगे

इमरजेंसी में होगी आसानी

किसी यात्रि को कहीं भी ट्रेवल करना हो तो आसानी से कर सकेगा. इसके लिए फीचर बेस्ट ऑप्शन साबित होगा