Paytm के नए फीचर से आप कन्फर्म रेलवे टिकट हासिस कर सकते हैं. इससे त्योहारों के मौके पर घर जाना आसान हो जाएगा.
इस फीचर की मदद से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. इसमें यूजर्स को किसी रूट पर टिकट उपलब्ध ना होने पर अन्य विकल्प दिखाए जाते है.
Paytm के नए फीचर से कन्फर्म टिकट बुक करने के लिए ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें
Paytm ऐप ओपेन करें. इसके बाद ट्रेन टिकट बुकिंग सेक्शन में जाकर डेस्टिनेशन एंटर करें.
अगर डेस्टिनेशन तकट टिकट फुल हैं, तो ऑप्शनल स्टेशंस की लिस्ट देखें. वहां से आप कन्फर्म टिकट देख पाएंगे. जिन्हें आप बुक कर सकते हैं
रूट के किसी भी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग हो सकेगी. औऱ बाद में बोर्डिंग स्टेशन चुन पाएंगे
किसी यात्रि को कहीं भी ट्रेवल करना हो तो आसानी से कर सकेगा. इसके लिए फीचर बेस्ट ऑप्शन साबित होगा