Google Pay ने नए फीचर्स पेश किए. जो यूजर्स को फ्रॉड से बचाएंगे. इसमें अलर्ट फीचर है, जो गलत अकाउंट में पैसे जाने पर अलर्ट भेजता है
Gpay ने साउंड बॉक्स फीचर भी लॉन्च किया. जो कारोबारियों के लिए है, जिसमें पेमेंट करते समय वॉइस जेनरेट करेगा.
दरअसल कंपनी ने Google india event में इसकी सूचना दी है. माना जा रहा है कि ये फीचर 2024 में लॉन्च किए जाएंगे
Google से पहले Paytm देता रहा है साउंड बॉक्स
Online पेमेंट के लिए हमेशा विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. Payment से पहले क्रॉस चेक भी जरूर करें