Google Pay पर नए फीचर; फ्रॉड से बचाएंगे

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

GPay अलर्ट फीचर

Google Pay ने नए फीचर्स पेश किए. जो यूजर्स को फ्रॉड से बचाएंगे. इसमें अलर्ट फीचर है, जो गलत अकाउंट में पैसे जाने पर अलर्ट भेजता है

GPay साउंड बॉक्स फीचर

Gpay ने साउंड बॉक्स फीचर भी लॉन्च किया. जो कारोबारियों के लिए है, जिसमें पेमेंट करते समय वॉइस जेनरेट करेगा.

2024 तक पेश होंगे

दरअसल कंपनी ने Google india event में इसकी सूचना दी है. माना जा रहा है कि ये फीचर 2024 में लॉन्च किए जाएंगे

Paytm साउंड बॉक्स

Google से पहले Paytm देता रहा है साउंड बॉक्स

ऑनलाइन पेमेंट लिंक से ना करें

Online पेमेंट के लिए हमेशा विश्वसनीय सोर्स का इस्तेमाल करना चाहिए. Payment से पहले क्रॉस चेक भी जरूर करें