एक WhatsApp में चलेंगे दो अकाउंट

By Editorji News Desk
Published on | Oct 20, 2023

नया फीचर अभी एंड्रॉइड में

ये फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है

कैसे यूज करें 2 अकाउंट

WhatsApp चालू करें, राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें, फिर Settings पर क्लिक करें, Account पर टैप करें, Add Account करें

Accounts के बीच स्विच करें

तीन डॉट्स पर टैप करके, स्विच कर सकते हैं

Official App पर ही मिलेगा फीचर

कंपनी ने यूजर्स को Official WhatsApp यूज करने की ही सलाह दी है. ये अपडेट आने वाले हफ्तों में मिलेगा

इससे पहले मल्टी-डिवाइस फीचर आया

कंपनी ने एक मल्टी-डिवाइस फीचर जारी किया था. जिससे WhatsApp दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.