ये फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है
WhatsApp चालू करें, राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें, फिर Settings पर क्लिक करें, Account पर टैप करें, Add Account करें
तीन डॉट्स पर टैप करके, स्विच कर सकते हैं
कंपनी ने यूजर्स को Official WhatsApp यूज करने की ही सलाह दी है. ये अपडेट आने वाले हफ्तों में मिलेगा
कंपनी ने एक मल्टी-डिवाइस फीचर जारी किया था. जिससे WhatsApp दो फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.