कई सारे ऐसे यूजर्स होते हैं,जिन्हें ब्लॉक होने की जानकारी नहीं होती. इसलिए आज हम आपको बताएंगे वो तरीके जिस से आप पता लगा सकेंगे
अगर आप किसी कॉन्टेक्ट का 'Last Seen Status नहीं देख पा रहे हैं, तो आप ब्लॉक हो सकते हैं
अगर आपको सामने वाले यूजर की प्रोफाइल फोटो नहीं दिख रही है, तो मतलब आप ब्लॉक हो सकते हैं
अगर आप किसी को टेक्स्ट मैसेज करते हैं, और सिर्फ सिंगल टिक होता है. मतलब सामने वाले के पास आपका मैसेज नहीं पहुंचा है.
वहीं अगर कोई यूजर आपको ब्लॉक कर देता है. तो आप के लिए उसको Video/ Voice करना भी संभव नहीं होगा
अगर आपको लग रहा है, आप ब्लॉक हैं, लेकिन श्योर नहीं हैं, तो आप दूसरे किसी whatsapp अकाउंट से मैसेज कर कन्फर्म कर सकते हैं .
अगर ये सभी तरीके आजमा लिए हों, तो आप ग्रुप मैसेज कर के भी चेक कर सकते. ग्रुप में आगर उस यूजर के पास मैसेज में डबल टिक लग रहा है मतलब आप ब्लॉक हैं