WhatsApp चैनल में आपको मैसेज एडिट करने के लिए 30 दिनों तक समय दिया जाएगा.
सबसे पहले WhatsApp चैनल मैसेज में जाएं. इसके बाद जिस मैसेज को एडिट करना है, उस पर लॉन्ग प्रेस करें.
इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर एडिट आइकन पर टैप करें. जिसेक बाद मैसेज एडिट का ऑप्शन दिखेगा. मैसेज एडिटिंग के बाद ग्रीन टिक पर टैप करें
ये ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं.
इसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं. ये एक कम्यूनिटी फीचर से है
एडमिन को कई तरह के राइट्स मिलते है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं. जैसे कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, कंटेंट फॉरवार्डिंग आदि.
चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा. या एडमिन की लिंक से जुड़ पाएंगे