WhatsApp चैनल का मैसेज ऐसे एडिट करें !

By Editorji News Desk
Published on | Oct 30, 2023

30 दिनों तक कर पाएंगे एडिट

WhatsApp चैनल में आपको मैसेज एडिट करने के लिए 30 दिनों तक समय दिया जाएगा.

कैसे होगा मैसेज एडिट

सबसे पहले WhatsApp चैनल मैसेज में जाएं. इसके बाद जिस मैसेज को एडिट करना है, उस पर लॉन्ग प्रेस करें.

कैसे होगा मैसेज एडिट

इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर पर एडिट आइकन पर टैप करें. जिसेक बाद मैसेज एडिट का ऑप्शन दिखेगा. मैसेज एडिटिंग के बाद ग्रीन टिक पर टैप करें

WhatsApp चैनल क्या है?

ये ब्रॉडकास्ट चैनल की तरह काम करेगा. ये उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पॉपुलर हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं.

WhatsApp चैनल कैसे करता है ?

इसमें एडमिन फोटो, वीडियो, इमोजी, वॉइस-नोट आदि कुछ भी अपने फॉलोअर्स के लिए पोस्ट कर सकते हैं. ये एक कम्यूनिटी फीचर से है

एडमिन राइट्स

एडमिन को कई तरह के राइट्स मिलते है जिसे एडमिन अपने चैनल में लगा सकते हैं. जैसे कौन-कौन इसमें जुड़ सकता है, कंटेंट फॉरवार्डिंग आदि.

कैसे जुड़े चैनल से

चैनल में जुड़ने के लिए आपको इसे पहले सर्च करना होगा. या एडमिन की लिंक से जुड़ पाएंगे

OnePlus Open सेल