OnePlus Open सेल

By Editorji News Desk
Published on | Oct 27, 2023

OnePlus Open Foldable पहली सेल

आधिकारिक वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर से OnePlus Open को खरीदा जा सकेगा

OnePlus Open ऑफर

8,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस है. ICICI और OneCard से 5,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट है

OnePlus Open कीमत

OnePlus Open के 16GB+ 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है

OnePlus Open स्पेसिफिकेशन

7.82 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. Qualcom snapdragon 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है.

OnePlus Open स्टोरेज

16 जीबी रैम + 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

OnePlus Open कैमरा

48 का प्राइमरी कैमरा, 64 MP का टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. फ्रंट कैमरा 20 MP का है. वहीं 32 MP का सेंसर है

OnePlus Open बैटरी

4800mAh बैटरी है. जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है