गूगल ने 1 दिसंबर 2023 से कुछ Gmail अकाउंट को डिलीट करने का निर्णय लिया है. इसका कारण हैकर्स से यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाना है. अगर आप इनएक्टिव अका
2 साल से इनएक्टिव अकाउंट को को बंद किया जा रहा है.
एक्टिव यूजर्स के Gmail अकाउंट डिलीट नहीं किए जाएंगे.
Google ने कहा है कि इनएक्टिव Gmail अकाउंट्स को हैकर्स के लिए निशाना बनाना आसान होता है
अगर आप ने 2 साल से अकाउंट यूज नहीं किया तो तुरंत अपना डेटा सेव कर लें.
डिलीट करने से पहले Google से नोटिफिकेशन आएगा. जिसके बाद आपको डेटा बैक अप करने का चांस मिलेगा
अगर आपका Gmail अकाउंट डिलीट हो जाता है.आप गूगल डॉक, कैलेंडर और फोटो को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।