Gmail के अकाउंट्स होंगे डिलीट

By Editorji News Desk
Published on | Nov 09, 2023

Gmail डिलीट होने का कारण?

गूगल ने 1 दिसंबर 2023 से कुछ Gmail अकाउंट को डिलीट करने का निर्णय लिया है. इसका कारण हैकर्स से यूजर्स की सिक्योरिटी को बढ़ाना है. अगर आप इनएक्टिव अका

1 दिसंबर से डिलीट होंगे अकाउंट

2 साल से इनएक्टिव अकाउंट को को बंद किया जा रहा है.

अगर एक्टिव यूजर हैं

एक्टिव यूजर्स के Gmail अकाउंट डिलीट नहीं किए जाएंगे.

हैकर्स के निशाने पर एक्टिव अकाउंट्स

Google ने कहा है कि इनएक्टिव Gmail अकाउंट्स को हैकर्स के लिए निशाना बनाना आसान होता है

कैसे बचाएं डेटा

अगर आप ने 2 साल से अकाउंट यूज नहीं किया तो तुरंत अपना डेटा सेव कर लें.

Google नोटिफिकेशन भेजेगा

डिलीट करने से पहले Google से नोटिफिकेशन आएगा. जिसके बाद आपको डेटा बैक अप करने का चांस मिलेगा

Gmail डिलीट होने के बाद

अगर आपका Gmail अकाउंट डिलीट हो जाता है.आप गूगल डॉक, कैलेंडर और फोटो को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

1,500₹ में समार्टवॉच