Crossbeats ने स्पेशली महिलाओं के लिए स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इन वॉच में स्टाइलिश डिज़ाइन और ढेर सारे हेल्थ से फीचर्स हैं
वॉच की कीमत 3,499 रुपये रखी गई है. ये दो अलग-अलग कलर ऑप्शन -रोज़ गोल्ड और सिल्वर में आएगी
इसका केस 46 कीमती पत्थरों और एक मेटल फिनिश के डिजाइन किया गया है. ब्लूटूथ से कर सकेंगे कॉल
100+ स्पोर्ट्स मोड, 150 से अधिक योग्य वॉच फेस, जिसे स्टाइल से मैच कर सकेंगे
हार्ट रेट, SpO2 लेवल और स्लीप पैटर्न, मिलेंगे
ये 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ, 25 दिनों तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आती है
इस स्मार्टवॉच में 1.28 का Amoled डिस्प्ले है