Festival पर घर लाएं ये प्रोडक्ट्स

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

GOVO GoSurround 350

GOVO का ब्लूटूथ स्पीकर एक बेस्ट ऑप्शन होगा. 25 वॉट स्पीकर का बैटरी बैकअप अच्छा है.14 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. कीमत सिर्फ 1,299 रुपये

Crompton DuroElite Plus Mixer

इस मिक्सर में 800 वॉट की पावरफुल मोटर है. स्टेनलेस स्टील के के 3 जार दिए गए हैं. जिसकी कीमत कीमत- 3,299 रुपये है

Panasonic Retrofit Controller 24006

इससे एक साथ 6 डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं. Wifi के जरिए कनेक्ट कर चला सकते हैं. कमांड देकर भी कंट्रोल कर सकते हैं कीमत - 4,300 रुपये

Blaupunkt SBW07 Dolby soundbar

पार्टी के लिए यह साउंडबार एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. 160 वाट का RSM है. इसमें 6.5 इंच Subwoofer भी है. कीमत - 9,499 रुपये है

10 हजार रुपये से कम के प्रोडक्ट्स

ये सभी प्रोडक्ट्स 10 हजार रुपये से कम में मिल रहे हैं.

EV कार चार्ज