Electric कार अब ट्रैफिक सिग्नल पर चार्ज होंगी

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

EV कैसे होंगी चार्ज ?

जब इलेक्ट्रिक कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती है, तो उसके टायरों के नीचे के कॉइल्स इन चार्जिंग कॉइल्स से जुड़ जाते हैं और कार की बैटरी को चार्ज करते हैं

"वायरलेस चार्जिंग" कहा जाता है

इस सिस्टम की मदद से सड़क पर चलती इलेक्ट्रिक कारों को ट्रैफिक सिग्नल की मदद से चार्ज किया जा सकेगा.

जापान के काशीवानोहा में शुरू

Kashiwa-no-ha) जापान की स्मार्ट सिटी है. जहां वायरलेस चार्जिंग प्रोजेक्ट शुरू किया गया है.

10 सेकंड में 1KM तक की चार्जिंग मिलेगी

चार्जिंग कॉइल के पास कार 10 सेकंड रुकती है, तो 1KM की चार्जिंग मिलेगी. 1 में मिलेगी 6 किमी की रेंज .

प्रोजेक्ट में 9 कंपनियां शामिल

प्रोजेक्ट में Bridgestone और Denso जैसी 9 कंपनियों शामिल है.