CCleaner App से बड़ा खतरा !

By Editorji News Desk
Published on | Oct 31, 2023

डाटा लीक होने की जानकारी मिली

CCleaner का इस्तेमाल ऐप के तौर पर मोबाइल डिवाइसेज में भी किया जाता है. Gen Digital ने ईमेल भेजकर डेटा लीक की जानकारी दी है।

कहां जाता है डेटा?

जर्स का जो पर्सनल डाटा लीक हुआ है, उसमें नाम, कॉन्टैक्ट नंबर को हैकर्स बिक्री के लिए डार्क वेब पर लिस्ट करते हैं

CCleaner ने क्या कहा ?

स्पोक्सपर्सन ने इंटरव्यू में बताया कि केवल 2 पर्सेंट यूजर्स इस लीक के चलते प्रभावित हुए

कंपनी ने दी अतिरिक्त सुरक्षा

CCleaner की ओर सेअतिरिक्त सुरक्षा दी जा रही है. 6 महीने के लिए फ्री BreachGuard दिया जा रहा

MOVEit से भी हुई थी चोरी

MOVEit से हैकर्स मई 2023 में र्हैकिंग की कोशिश कर रहे थे. तब से अब तक 6.6 करोड़ से ज्यादा यूजर्स इसके चलते प्रभावित हुए