Apple ने Scary Fast इवेंट के दौरान कंपनी कई शानदार प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारा. इस इवेंट में कंपनी ने नए Macbook Pro से पर्दा उठाया जिसे लेटेस्ट
Apple ने Mac चिप्स की नई सीरीज पेश की, जो नई जेनरेशन है. इसमें M3, M3 Pro, और M3 Max शामिल हैं.
MacBook Pro मॉडल्स M3 Chip के साथ आएंगे. इन्हें M3 Pro या M3 Max chip में अपग्रेड कराया जा सकता है.
14-inch = M3 1TB - ₹1,89,900, M3 Pro 1TB - ₹2,39,900, M3 Max 1TB - ₹3,19,900
M3 Pro 512GB & 18GB - ₹2,49,900, M3 Pro 512GB & 36GB - ₹2,89,900, M3 Max 1TB & 36GB - ₹3,49,900 M3 Max 1TB & 48GB - ₹3,99,900
iMac को भी M3 Chip से अपग्रेड किया है. ये मॉडल 24 इंच में लॉन्च किया गया है.
4.5K रेटिना डिस्प्ले, 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी और सात रंगों में आता है: ग्रीन, येलो इसकी प्राइस- Rs 1,34,900 है