5 कारण आखिर क्यों फाइनल में हारी टीम इंडिया

By Editorji News Desk
Published on | Nov 20, 2023

बाउंड्री लगाने में असफल भारतीय बल्लेबाज

भारत ने पहले 10 ओवरों में 12 चौके लगाए लेकिन अगले 40 ओवरों में टीम केवल 4 चौके ही लगा सकी जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.

Image Credit: PTI

खराब कप्तानी

फ़ाइनल में रोहित की कप्तानी खराब रही. हेड और लाबुशेन के बीच साझेदारी को तोड़ने की जरूरत थी लेकिन रोहित ने स्पिनरों के लिए कोई स्लिप नहीं ली थी.

Image Credit: PTI

मीडिल ऑर्डर की असफलता

श्रेयस अय्यर सस्ते में आउट हुए वहीं केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी रही और सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित करने में नाकाम रहे.

Image Credit: PTI

स्लो विकेट

फ़ाइनल के लिए बेहद स्लो विकेट होना भी समझ के परे रहा. ये कहना गलत नहीं होगा कि भारत घरेलू बढ़त का फायदा उठाने में नाकाम रहा.

Image Credit: PTI

ओस

भारत की हार में ओस भी एक बड़ा कारण साबित हुई. ओस के चलते भारतीय स्पिनर जाल बुनने में विफल रहे और गीली गेंद से कोई कमाल नहीं कर सके.

Image Credit: PTI

हेड का डटकर खेलना

दूसरी पारी में 47 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. इसके साथ ही रन रेट को भी लगातार कायम रखा.

Image Credit: PTI