कौन है वो शख्स जो विराट कोहली के पड़ा था गले

By Editorji News Desk
Published on | Nov 19, 2023

मैदान में घुसा फैन

वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में एक फैन विराट कोहली को गले लगाने के लिए मैदान में घुस गया था.

Image Credit: AFP

फिलिस्तिन समर्थक के रूप में दिखा फैन

फैन की टीशर्ट पर 'फ्री फिलिस्तीन' स्लोगन लिखा था और उसने फिलिस्तीन के झंडे जैसा मास्क भी पहन रखा था.

Image Credit: AFP

पुलिस ने लिया हिरासत में

सुरक्षा का उल्लंघन कर मैदान में घुसे इस शख्स को पुलिस अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने ले गई.

Image Credit: AFP

ऑस्ट्रेलिया से है शख्स

शख्स ने कहा, 'मेरा नाम जॉन है... मैं ऑस्ट्रेलिया से हूं. मैं विराट से मिलने के लिए मैदान में घुसा था.

Image Credit: AFP

फिलिस्तीन का करता हूं समर्थन

जॉन नाम के शख्स ने ये भी कहा, 'मैं फिलिस्तीन का समर्थन करता हूं.'

Image Credit: AFP