इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेलकर अपने नाम कई बड़े रिकार्ड्स दर्ज किए.
रोहित ने इस मैच में अपना 47वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए. रोहित इस आंकड़े को पार करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने.
रोहित इस बेहतरीन पारी की बदौलत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (354) को पछाड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक रन (398) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में रोहित ने इस मुकाबले को अपनी इस जबरदस्त पारी से और भी ज्यादा खास बना दिया.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वार्नर (19) को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा सर्वाधिक छक्के (20) लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.
रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप की 23वीं पारी में अपना 12वां अर्धशतक लगाया. जबकि विराट कोहली ने 12वां अर्धशतक लगाने के लिए 32 पारियों का सहारा लिया था.