CWC 2023: Rohit ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, Kohli-Warner को पछाड़ा

By Editorji News Desk
Published on | Oct 29, 2023

रोहित ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने 87 रन की शानदार पारी खेलकर अपने नाम कई बड़े रिकार्ड्स दर्ज किए.

Image Credit: PTI

18 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए

रोहित ने इस मैच में अपना 47वां रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे किए. रोहित इस आंकड़े को पार करने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बने.

Image Credit: PTI

कोहली को भी छोड़ा पीछे

रोहित इस बेहतरीन पारी की बदौलत वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली (354) को पछाड़कर भारत की तरफ से सर्वाधिक रन (398) बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Image Credit: PTI

बतौर कप्तान 100वां मुकाबला

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह 100वां इंटरनेशनल मैच है. ऐसे में रोहित ने इस मुकाबले को अपनी इस जबरदस्त पारी से और भी ज्यादा खास बना दिया.

Image Credit: PTI

डेविड वार्नर से भी आगे निकले

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डेविड वार्नर (19) को पीछे छोड़ते हुए रोहित शर्मा सर्वाधिक छक्के (20) लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.

Image Credit: PTI

कोहली से कम पारियों में हासिल की उपलब्धि

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप की 23वीं पारी में अपना 12वां अर्धशतक लगाया. जबकि विराट कोहली ने 12वां अर्धशतक लगाने के लिए 32 पारियों का सहारा लिया था.

Image Credit: PTIजडेजा रचेंगे इतिहास?