वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में रवींद्र जडेजा अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करने की कगार पर खड़े हैं.
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में अबतक सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है, जिन्होंने कुल 40 विकेट हासिल किए है.
रवींद्र जडेजा भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में अबतक कुल 38 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में जडेजा एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में जडेजा के पास आज इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबलों में जडेजा का गेंदबाजी से रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. जडेजा ने 25 वनडे मैचों में 4.86 की इकोनॉमी से विकेट चटकाए हैं.
वनडे वर्ल्ड 2023 में जडेजा अबतक 5 मैचों में कुल 3.97 की बेहतरीन इकोनॉमी के साथ कुल 7 विकेट ले चुके हैं.