पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को सात विकेट से जीत दर्ज की, जिससे वह प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई.
पाकिस्तान के अब 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं और उसके पास आगे कुल मिलाकर 10 प्वॉइंट्स हासिल करने का मौका है.
पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो टीम को अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
पाकिस्तान फिलहाल टीम इंडिया को प्वॉइंट्स टेबल में पीछे नहीं छोड़ सकता, क्योंकि उसके 12 प्वॉइंट्स हैं.
पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस तभी बनेंगे, जब साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड को हरा दे.
न्यूजीलैंड के हारने पर पाकिस्तान का उसके खिलाफ मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण बन जाएगा.
पाकिस्तान को 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान को हराने का भी फायदा मिलेगा.
अफगानिस्तान अगर अपने अगले तीन में से दो मैच हार जाता है तो इसका फायदा पाकिस्तान को होगा.