टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार छह मैच जीत चुकी है. ऐसा होने के बाद भी टीम के सामने कई परेशानियां हैं.
शुभमन गिल से इस वर्ल्ड कप में जैसी बैटिंग की उम्मीद की जा रही थी, वैसे हुई नहीं है. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है.
श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में मिले मौकों का अच्छे से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में बस एक ही फिफ्टी जड़ी है.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नई गेंद से विकेट निकालने के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हुआ है. सिराज के नाम 6 मैच में बस 6 विकेट है.
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर खबर है कि टीम उन्हें सीधे सेमीफाइनल में खिलाएगी. उनके न होने पर टीम की बैटिंग हल्की नजर आ रही है.
हार्दिक पांड्या की वापसी पर कप्तान रोहित शर्मा के सामने यह भी टेंशन होगी कि वह प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार में से किसे खिलाएं.