World Cup 2023: लगातार 6 मैच जीतकर भी टेंशन में रोहित शर्मा!

By Editorji News Desk
Published on | Oct 30, 2023

प्रचंड फॉर्म में टीम इंडिया

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और लगातार छह मैच जीत चुकी है. ऐसा होने के बाद भी टीम के सामने कई परेशानियां हैं.

Image Credit: PTI

गिल की फॉर्म

शुभमन गिल से इस वर्ल्ड कप में जैसी बैटिंग की उम्मीद की जा रही थी, वैसे हुई नहीं है. उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ एक फिफ्टी जड़ी है.

Image Credit: PTI

फॉर्म के लिए जूझ रहे अय्यर

श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप में मिले मौकों का अच्छे से फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में बस एक ही फिफ्टी जड़ी है.

Image Credit: PTI

सिराज की गेंदों में 'आग' नहीं

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नई गेंद से विकेट निकालने के लिए जाना जाता है, लेकिन वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हुआ है. सिराज के नाम 6 मैच में बस 6 विकेट है.

Image Credit: PTI

कब वापसी कर पाएंगे हार्दिक?

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर खबर है कि टीम उन्हें सीधे सेमीफाइनल में खिलाएगी. उनके न होने पर टीम की बैटिंग हल्की नजर आ रही है.

Image Credit: PTI

कौन लेगा हार्दिक की जगह

हार्दिक पांड्या की वापसी पर कप्तान रोहित शर्मा के सामने यह भी टेंशन होगी कि वह प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार में से किसे खिलाएं.

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें