विमेंस प्रीमियर लीग के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं. किम गार्थ का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है.
वेस्टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. डेंड्रा के नाम T20 इंटरनेशनल में 2697 रन और 62 विकेट दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. एनाबेल 144 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरती हैं.
साउथ अफ्रीका की दिग्गज तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल पर भी नीलामी में जमकर पैसे बरस सकते हैं. शबनीम के नाम 123 विकेट दर्ज हैं.
भारतीय खिलाड़ियों में वेदा कृष्णमूर्ति एक ऐसा नाम हैं, जिन पर नीलामी में जमकर पैसे बरस सकते हैं. उनका बेस प्राइज तीस लाख रुपए है.
26 साल की देविका वैद्य अपने ऑलराउंड खेल के दम पर काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं. यही वजह है कि उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिलने की उम्मीद है.