ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में सर्वाधिक 9 विकेट लेने वाले भारत के युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई इस फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
रवि बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए यह टॉप पॉजीशन हासिल की. बिश्नोई के अब 699 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं.
रवि बोश्नोई के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बनने से ICC रैंकिंग में भारत का दबदबा और ज्यादा बढ़ गया है.
टी-20 में टॉप गेंदबाजों के अलावा टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर भी भारत के सूर्यकुमार यादव 855 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मौजूद हैं.
826 रेटिंग पॉइंट्स के साथ भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं.
भारतीय टीम के जादुई स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन रेटिंग 879 पॉइंट्स के साथ टेस्ट फॉर्मेट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं.
भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 455 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट में नंबर-1 ऑलराउंडर बने हुए हैं.
भारतीय टीम टेस्ट, वनडे और T20I तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर काबिज है. यह दर्शाता है कि वर्तमान में भारत का क्रिकेट में दबदबा पूरी तरह से कायम है.