टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.
माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सिलेक्शन कमिटी एक बार फिर उन्हें कप्तानी के पद से हटा सकती है.
ऐसे में यह सवाल सभी के मन में है कि उनकी जगह किस खिलाड़ी को कप्तानी मिलेगी.
आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर, जो बाबर आजम की जगह टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं.
इस रेस में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे आगे चल रहे हैं. इसके पीछे की वजह उनका कप्तान के तौर पर पीएसएल में शानदार प्रदर्शन है.
मोहम्मद रिजवान की तरह ही शाहीन अफरीदी भी पीएसएल में शानदार कैप्टेंसी रिकॉर्ड के दम पर कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं.
इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑलराउंडर शादाब खान का है. शादाब पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाईटेड की कप्तानी कर चुके हैं.