T20 World Cup 2024: 7 गुमनाम बल्लेबाज, जिन्होंने बल्ले से मचाया हल्ला

By Editorji News Desk
Published on | Jun 15, 2024

माइकल जोंस

स्कॉटलैंड के ओपनर माइकल जोंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3 मुकाबले खेलकर 29 की औसत से कुल 87 रन बनाकर सभी को काफी प्रभावित किया.

Image Credit: AFP

जॉर्ज मुंसी

स्कॉटलैंड टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जॉर्ज मुंसी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 3 मुकाबलों के दौरान 44.50 की औसत से 89 रन बनाए हैं.

Image Credit: AFP

अयान खान

ओमान टीम के स्टार खिलाड़ी अयान खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 मुकाबले खेलकर 31 की औसत से कुल 93 रन बनाकर सभी को काफी प्रभावित किया.

Image Credit: AFP

निकोलस किर्टन

कनाडा टीम के निकोलस किर्टन ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी बैटिंग से काफी प्रभाव छोड़ा. किर्टन 3 मुकाबलों में 33.66 की एवरेज से 101 रन बना चुके हैं.

Image Credit: AFP

गेरहार्ड इरास्मस

नामीबिया के स्टार बल्लेबाज गेरहार्ड इरास्मस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 3 मुकाबलों के दौरान 33.66 की औसत से 101 रन बना चुके हैं.

Image Credit: AFP

एंड्रीस गौस

अमरिकी खिलाड़ी एंड्रीस गौस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 3 मैच खेलकर 34 की औसत से 102 रन बना लिए हैं.

Image Credit: AFP

एरोन जोंस

अमेरिकी कप्तान एरोन जोंस ने मौजूदा टूर्नामेंट के सुपर-8 में अपनी टीम को पहुंचाने में बल्ले से अहम योगदान दिया, जो 3 मैचों में कुल 141 रन बना चुके हैं.

Image Credit: AFP