विराट कोहली- The Chase Master

By Editorji News Desk
Published on | Aug 28, 2023

82*(53) vs Pakistan, 2022

पिछले साल T20 वर्ल्ड कप में खेली गई यह पारी विराट कोहली के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक हैं. यहां विराट ने 82 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.

Image Credit: AFP

133*(86) vs Sri Lanka, 2012

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में भारत को 40 ओवरों में 320 रनों की दरकार थी. इस नामुमकिन से टास्क को विराट ने 183 रनों की नाबाद पारी खेलकर संभव बनाया.

Image Credit: AFP

82*(51) vs Australia, 2016

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी थी. टीम को 161 रनों का टारगेट मिला, जिसे भारत ने विराट की के दम पर हासिल कर लिया.

Image Credit: AFP

100*(52) vs Australia, 2013

कंगारू टीम के खिलाफ भारत को अपने घर में 360 रनों का भारी-भरकम टारगेट मिला था. यहां कोहली ने नाबाद 100 रन जड़कर जीत हासिल की थी.

Image Credit: BCCI

72*(44) vs South Africa, 2014

टी-20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल मैच में विराट ने 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर टीम को यादगार जीत दिलाई थी.

Image Credit: ICC

183 (146) vs Pakistan, 2012

एशिया कप 2012 के दौरान भारत को पाकिस्तान से 330 रनों का टारगेट मिला था. इस मैच में विराट ने अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 183 रन बनाए थे.

Image Credit: AFP

49 (51) vs Pakistan, 2016

एशिया कप के मैच में भारत के सामने 83 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम ने 8 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. यहां से विराट ने 49 रन बनाए हुए टीम को जीत दिलाई.

Image Credit: AFP