Asia Cup 2023: क्यों पाकिस्तान है खिताब का प्रबल दावेदार?

By Editorji News Desk
Published on | Aug 26, 2023

ODI रैंकिग में पाकिस्तान का है बोलबाला

पाकिस्तान क्रिकेट ODI रैकिंग में नंबर 2 पर है और मौजूदा समय में वो सभी एशियाई टीमों से अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रही है.

Image Credit: AFP

बाबर आजम हैं नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिग में 880 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं

Image Credit: AFP

इनफॉर्म हैं पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज

बाबर के अलावा पाकिस्तान के अन्य 2 बल्लेबाज इमाम उल हक (नंबर 3) और फखर जमान (नंबर 5) टॉप 5 रैकिंग में हैं

Image Credit: AFP

शाहीन शाह अफरीदी होंगे तुरुप का इक्का

शाहीन अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में कुल 74 विकेट लिए हैं जिनमें 29 विकेट पावरप्ले के दौरान आए हैं.

Image Credit: AFP

तेज गेंदबाजी आक्रमण है मजबूत

शाहिन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की पेस तिकड़ी किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकती है.

Image Credit: AFP

घरेलू कंडीशन का मिल सकता है फायदा

पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच होने हैं ऐसे में उन्हें होम कंडीशन का फायदा मिल सकता है.

Image Credit: AFP

पाक टीम में है ऑलराउंडर्स की भरमार

शादाब खान, इफ्तिख़ार अहमद और आघा सलमान के रूप में पाकिस्तान टीम के पास अच्छे ऑलराउंडर्स हैं.

Image Credit: AFP