पाकिस्तान क्रिकेट ODI रैकिंग में नंबर 2 पर है और मौजूदा समय में वो सभी एशियाई टीमों से अच्छा वनडे क्रिकेट खेल रही है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आईसीसी वनडे रैंकिग में 880 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं
बाबर के अलावा पाकिस्तान के अन्य 2 बल्लेबाज इमाम उल हक (नंबर 3) और फखर जमान (नंबर 5) टॉप 5 रैकिंग में हैं
शाहीन अफरीदी ने वनडे क्रिकेट में कुल 74 विकेट लिए हैं जिनमें 29 विकेट पावरप्ले के दौरान आए हैं.
शाहिन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की पेस तिकड़ी किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकती है.
पाकिस्तान में एशिया कप के 4 मैच होने हैं ऐसे में उन्हें होम कंडीशन का फायदा मिल सकता है.
शादाब खान, इफ्तिख़ार अहमद और आघा सलमान के रूप में पाकिस्तान टीम के पास अच्छे ऑलराउंडर्स हैं.