भारत और नीदरलैंड्स के बीच 12 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा.
इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी कुछ बड़े रिकार्ड्स अपने नाम दर्ज कर सकते हैं.
रोहित वर्ल्ड कप में अबतक कुल 45 छक्के लगा चुके है. 5 छक्के और लगाते ही हिटमैन वर्ल्ड कप इतिहास में छक्कों का अर्धशतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित अगर 50 छक्कों को पूरा कर लेते है, तो वे पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल के वर्ल्ड कप में लगाए गए सर्वाधिक 49 छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
नीदरलैंड्स के खिलाफ रोहित अगर 80 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वे वर्ल्ड कप में 1500 रनों का आंकड़ा छूने वाले ओवरऑल पांचवें बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में अबतक कुल 47 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में 50 विकेट का आंकड़ा पूरा करने से वे महज 3 विकेट दूर हैं.
शमी अगर इन 3 विकेट को लेने में सफल होते है, तो वे भारत की तरफ से इस आंकड़े को छूने वाले पहले और ओवरऑल छठे गेंदबाज भी बन जाएंगे.
विराट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुल 543 रन बना चुके है. जबकि सबसे आगे चल रहे क्विंटन डी कॉक (591 रन) को पछाड़ने के लिए उन्हें 49 रन और बनाने हों
विराट के पास आज अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाने का भी बेहतरीन मौका है. अगर कोहली शतक लगा लेते है, तो कोहली सचिन तेंदुलकर (49) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे