वर्ल्ड कप 2023 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड समेत कुल चार टीमों ने सेमीफाइनल के लिए टिकट पक्का कर लिया हैं.
5 बार की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची है. साल 2023 में कंगारू टीम 9वीं बार सेमीफाइनल खेलेगी.
वर्ल्ड कप खिताब का अब तक खाता नहीं खोलने वाली न्यूजीलैंड टीम भी कुल 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची है. कीवी टीम साल 2023 में 9वीं बार सेमीफाइनल खेलेगी.
2 बार की वर्ल्ड कप विजेता और इस टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर रहने वाली भारतीय टीम ने साल 2023 में कुल 8वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई.
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम कुल 6 बार वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही. हालांकि टीम के लिए 2023 टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा.
वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम कुल 6 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही. जबकि पाक टीम सिर्फ एक ही बार खिताब अपने नाम कर सकी.
वर्ल्ड कप 2023 में पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीकी टीम साल 2023 को मिलाकर कुल 5वीं बार सेमीफाइनल खेलेगी.
श्रीलंकाई टीम ने कुल 4 बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल राउंड में जगह बनाई. जबकि एक बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा भी जमाया.
2 बार की वर्ल्ड कप विजेता रह चुकी वेस्टइंडीज टीम कुल 4 बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही.