फाइनल में रोहित तोड़ सकते हैं विलियमसन का महारिकॉर्ड!

By Editorji News Desk
Published on | Nov 18, 2023

हिटमैन के लिए शानदार रहा वर्ल्डकप 2023

रोहित शर्मा ने वर्ल्डकप 2023 में गजब की बल्लेबाजी करते हुए अबतक 10 मैचों में 550 रन बनाए हैं.

Image Credit: PTI

रोहित शर्मा के पास है बड़ा मौका

रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका है. वर्ल्डकप के एक सीजन में वो बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

Image Credit: PTI

केन विलियमसन हैं नंबर 1

केन विलियमसन ने साल 2019 वर्ल्डकप में 578 रन बनाए थे. केन 578 रनों के साथ इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं.

Image Credit: PTI

महज 29 रन दूर हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा केन विलियमसन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 29 रन दूर हैं. इस वर्ल्डकप में रोहित की स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा की है.

Image Credit: PTI

इन कप्तानों से आगे निकले रोहित शर्मा

इस लिस्ट में 548 रनों के साथ महेला जयवर्धने तीसरे 539 रनों के साथ रिकी पोंटिंग चौथे और 507 रनों के साथ एरोन फिंच 5वें पर हैं

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें