CWC 2023: Kohli ने 49वां शतक लगाकर दर्ज किए 5 बड़े रिकॉर्ड्स

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

कोहली ने पूरा किया 49वां वनडे शतक

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के कुल वनडे शतकों की बराबरी की.

Image Credit: PTI

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले कोहली

कोहली ने महज 277 पारी में 49वां वनडे शतक लगाया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए कुल 452 पारी खेली थी.

Image Credit: PTI

वर्ल्ड कप में पूरे किए 1500 रन

विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना 28वां रन पूरा करते ही वर्ल्ड कप में अपने 1500 रन भी पूरे किए.

Image Credit: PTI

ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज

कोहली वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरा करने वाले ओवरऑल चौथे खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने

Image Credit: PTI

कुमार संगकारा से आगे निकले कोहली

कुमार संगकारा (1532) को पछाड़ते हुए विराट कोहली (1571) वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

Image Credit: PTI

रचिन रवींद्र को छोड़ा पीछे

रचिन रवींद्र (523) को पीछे छोड़ते हुए कोहली 543 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.

Image Credit: PTI

शानदार फॉर्म में कोहली

कोहली इस वर्ल्ड कप में अबतक 8 मैचों में 106.80 की औसत से कुल 534 रन बना चुके है. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.

Image Credit: PTIPAK की उम्मीद कायम!