विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के कुल वनडे शतकों की बराबरी की.
कोहली ने महज 277 पारी में 49वां वनडे शतक लगाया. जबकि सचिन तेंदुलकर ने 49 वनडे शतक तक पहुंचने के लिए कुल 452 पारी खेली थी.
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना 28वां रन पूरा करते ही वर्ल्ड कप में अपने 1500 रन भी पूरे किए.
कोहली वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरा करने वाले ओवरऑल चौथे खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बने
कुमार संगकारा (1532) को पछाड़ते हुए विराट कोहली (1571) वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
रचिन रवींद्र (523) को पीछे छोड़ते हुए कोहली 543 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं.
कोहली इस वर्ल्ड कप में अबतक 8 मैचों में 106.80 की औसत से कुल 534 रन बना चुके है. इसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है.