जिंदा है पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें

By Editorji News Desk
Published on | Nov 04, 2023

पाक की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत ने पाकिस्तान के अंतिम 4 में जगह बनाने की उनकी संभावनाओं को काफी बढ़ा दिया है.

Image Credit: PTI

बारिश का हुआ पाक टीम को फायदा

बारिश की रुकावट के कारण 402 रन का कठिन लक्ष्य छोटा हो गया था. बारिश ने जीत का लक्ष्य को काफी घटा जिया जिसे पाक ने हासिल कर लिया.

दुवाओं पर टिका पाकिस्तान

पाकिस्तान को प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ हार जाए और वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच जीत जांए.

Image Credit: PTI

जीत-हार का संयोग

पाक अगला गेम जीतता है तो उनके 10 अंक होंगे और NZ अपना अगला गेम हार जाता है तो उनके 8 अंक ही रहेंगे, जिससे पाक के लिए ये आसान हो जाएगा.

Image Credit: PTI

NRR की लड़ाई!

वर्तमान में, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड 8-8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड पाक की तुलना में बेहतर NRR के साथ चौथे स्थान पर है.

Image Credit: PTI

पाकिस्तान को चाहिए बड़ी जीत

आसानी से क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम गेम में बड़े अंतर से जीत की जरूरत है.

Image Credit: PTIयह भी पढ़ें