वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली जीत ने पाकिस्तान के अंतिम 4 में जगह बनाने की उनकी संभावनाओं को काफी बढ़ा दिया है.
बारिश की रुकावट के कारण 402 रन का कठिन लक्ष्य छोटा हो गया था. बारिश ने जीत का लक्ष्य को काफी घटा जिया जिसे पाक ने हासिल कर लिया.
पाकिस्तान को प्रार्थना करनी होगी कि न्यूजीलैंड अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ हार जाए और वो इंग्लैंड के खिलाफ अपना अगला मैच जीत जांए.
पाक अगला गेम जीतता है तो उनके 10 अंक होंगे और NZ अपना अगला गेम हार जाता है तो उनके 8 अंक ही रहेंगे, जिससे पाक के लिए ये आसान हो जाएगा.
वर्तमान में, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड 8-8 अंकों के साथ बराबरी पर हैं, लेकिन न्यूज़ीलैंड पाक की तुलना में बेहतर NRR के साथ चौथे स्थान पर है.
आसानी से क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतिम गेम में बड़े अंतर से जीत की जरूरत है.