वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में उतरते ही विराट और विलियमसन वर्ल्ड कप के 4 सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
जारी टूर्नामेंट से पहले विराट कोहली और केन विलियमसन 2011, 2015 और 2019 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेल चुके हैं.
केन विलियमसन और विराट कोहली पहली बार 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में आमने-सामने खेले थे, जब वे अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व भी कर रहे थे.
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान इमरान खान ने 1979, 1983, 1987 और 1992 समेत कुल चार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबले खेले.
ऑस्ट्रेलिया को 2 बार चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 1996, 1999, 2003 और 2007 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ ने 1996, 1999, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 1996, 2003, 2007 और 2011 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले थे.
न्यूजीलैंड टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने 2007, 2011, 2015 और 2019 में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले.